उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार को एक बार फिर चाहिए जनता का आशीर्वाद: नरेन्द्र मोदी

big braking dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee uttarakhand

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने आज हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा में 56 स्थानों पर जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया।
विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 में जब हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के फल स्वरुप इन 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है। आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है। ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिस कारण से अपराधी छुपे-छुपे भाग रहे हैं और अगर यहां कांग्रेस की सरकार आती है तो उन अपराधियों को यहां शरण भी मिलेगी और उनका स्वागत भी किया जाएगा। निर्णय आपको करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए अपराधियों का स्वागत करने वाली या अपराधियों पर कार्रवाई करने वाली।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इससे उनका गहरा लगाव रहा है। एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद इस रूप में चाहिए कि अब की बार साठ पार का संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की और अधिक सेवा करना चाहता हूं। विकास कार्यों की श्रंृखला अभी यहीं नहीं रुकी है। अभी कई काम ऐसे हैं जो उत्तराखंड के लिए मुझे करने हैं, लेकिन उसके लिए डबल इंजन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और विकास युक्त सरकार देने का उदाहरण भी भारतीय जनता पार्टी नहीं पेश किया है। कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था और यही कारण था कि जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया था। उन्होंने हरिद्वार की जनता से निवेदन किया कि जितनी बड़ी संख्या में आप सबने आकर के मुझे और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है मैं महसूस कर रहा हूं कि पुनः बड़े अंतर के साथ इस देवभूमि में डबल इंजन की सरकार जन सेवा हेतु दोबारा जिताएं।ं इस दौरान सभी विधानसभाओं के प्रत्याशी, भाजपा पदाधिकरी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *