ठेकेदारों ने रोका हरिद्वार-नजीबाबाद फॉर लेन का कार्य

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य एक बार फिर अधर में लटक गया है। फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी आरसीसी ने ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया है। जिससे नाराज ठेकेदारों ने श्यामपुर स्थित कंपनी के प्लांट के गेट पर अपने वाहन खड़े कर कामकाज ठप कर दिया। बता दें कि ठेकेदार पिछले कई दिन से कंपनी के अधिकारियों से भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी कंपनी ने उनका पेमेंट नहीं किया। जिससे नाराज होकर ठेकेदारों ने कंपनी के गेट पर आवाजाही वाहन खड़े कर बंद कर दी। कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने का कहना है कि जब तक कंपनी उनका बकाया भुगतान नहीं करती तब तक प्लांट को चलने नहीं दिया जाएगा। वही प्लांट के जीएम एसके सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। भुगतान संबंधी मांगों को भी हेड ऑफिस में अवगत करा दिया गया है। जल्द ही वार्ता करके समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में रविन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, इकरार, अर्जुन, देवराज, किशन लाल, रामप्रसाद, त्रिलोक सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *