टूटी सड़कों व पथ प्रकाश की कमी से लोग परेशानः सेठी

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कुंभ मेले के आगमन से पूर्व अभी तक डिवाइडरों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को न बदले जाने, गली मोहल्लों की टूटी सड़को के निर्माण न होने से नाराज होकर लापरवाह विभागों के खिलाफ विरोध जताते हुए लापरवाह विभागों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला सिर पर है लेकिन अधूरे कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए। भूमिगत लाईनों के कार्य पूरे नहीं हुए। टूटी सड़को के कार्य पूरे नहीं हुए। यहां तक सबसे मुख्य पथ प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल फेल है। ऐसे लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल की गुणवत्ता में भारी अनिमित्याये ंबरती गई हैं उसकी गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिए। सेठी ने कहाकि कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे, लेकिन अधूरे कार्य जनता को परेशान कर रहे हैं। कुछ बनी हुई सड़को को दोबारा गैस लाईन वालों द्वारा जगह-जगह तोड़ा जा रहा है। कोई मोनिटरिंग करने वाला नहीं है। पूरे शहर की स्ट्रीट लाइटें अभी तक बदली नहीं गई न ही सड़कों की मरम्मत के कार्य पूर्ण हुए हैं। उन्होंने कहाकि विभागीय तालमेल की वजह से जगह-जगह एक बार बनी सड़कों को पुनः उखाड़कर जनता को परेशान किया जा रहा है। लाॅकडाउन में काफी समय मिलने के बाद भी कार्य अब तक पूरे नहीं हुए जिसको लेकर जनता में रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री से लापरवाह विभागों पर कड़ी कार्यवाही करने एवं गुणवत्ता जांच को कमेटी गठित किए जाने की मांग की। विरोध जताने वालो में राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, सोनू सुखीजा, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार, अरुण शर्मा, विशाल मलिक, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, शिप्पी भसीन, भूदेव शर्मा, राजू कुमार आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *