व्यापारियों ने की ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की मांग

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कुंभ मेले में हो रहे स्थाई प्रकृति के कार्यो में जमकर घटिया निर्माण समाग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। साथ ही निविदा में तय मनकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दुधाधारी चैक से जटवाडा पुल तक 9 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क बनते ही हरिद्वार कोतवाली के आगे उखड़ने लगी है। इससे निकलने वाली बजरी से सैकड़ों दोपहिया वाहन चालक सड़क पर चोटिल हो रहे हैं। डां नीरज सिंघल ने कहाकि साईट पर कोई लोक निर्माण विभाग का अधिकारी न होने के कारण महज लीपापोती हो रही हैं। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. नीरज सिंघल ने कहा बीपीएल ने जो हरिद्वार में तबाही मचा रखी हैं। पूरा हरिद्वार खुदा हुआ है। डां नीरज सिंघल ने मांग की कि बीपीएल कम्पनी के ठेकेदार की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग भी की। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के एसडीओ पाण्डेय से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया की हरिद्वार का वीके अग्रवाल नामका ठेकेदार हैं जो यह सड़क बनाने का कार्य कर रहा हैं। उसको खड़खड़ी की सड़कों को जनता की मांग पर पुनः बनाने का आदेश दे दिया है। लेंकिन प्रान्तीय उधोग व्यापार मंडल इसको कथित भ्रष्टाचार जन धन की हानि उत्तराखंड सरकार की बदनामी राष्ट्र के साथ धोखाधडी मानते हुए जनहित में ठेकेदार के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली के आगे प्रदर्शन किया। ताकि कुंभ मेले में सभी तरह के निर्माण पारदर्शी सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप टिकाऊ हो और जन धन की हानि को रोका जाए। ठेकेदार के विरुद्ध जांच कर राष्ट्र द्रोह जन धन की हानि का मुकदमा दर्ज व ब्लैक लिस्ट किया जाए। विरोध करने वालो शिवा साहू, दीपक, संदीप, राहुल, लोची त्रिवाल, अशोक शर्मा, अजय, राम प्रसाद, पप्पू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *