क्षेत्र की उपेक्षा पर क्षेत्रवासियों ने दिया विधायक और मंत्री के खिलाफ धरना

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की उपेक्षा करने व कार्य न करवाने का आरोप लगाते हुए रविवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ धरना दिया।
कनखल क्षेत्र के वार्ड 54 के भगवतीपुरम और राज विहार कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने सीवर और नाली नहीं बनने पर विधायक आदेश चौहान और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ धरना दिया। धरने को पूर्व सभासद अशोक शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया। लोगांे का आरोप है कि जब से कालोनी बनी है तथा निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है तब से उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही। समस्याओं के संबंध में बार-बार विधायक और मंत्री को अवगत कराने के बाद भी सीवर, नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। जिस कारण क्षेत्रवासी खासे परेशान है। सीवर व नाली न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिस कारण संक्रामक रोगों के पनपने का अंदेशा हर समय बना रहता है। कहाकि गंदे पानी की निकासी नहीं होने से घरों के आगे पानी भर जाता है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि जहां पर पहले से ही सीवर लाईन हैं उन कॉलोनियों में फिर से सीवर लाईन डाली जा रही और सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। कहाकि जब नए वार्डों को कोई सुविधा नहीं देनी थी तो इनको असतित्व में लाया ही क्यों गया। केबिनेट मंत्री के इशारे पर कुम्भ के नाम पर सरकारी पैसो को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। धरना देने वालों में शान्ति, मुनेश, शिवांगी, उर्मिला, दिनेश हिरनवाल, सुभाष शर्मा, श्यामो देवी, बीना, कमला, सुरेखा, सुमन, आदित्य, पुष्पा, मनोज, नंदी, लक्ष्मी, तनुज, रजनी, प्रदीप रतूड़ी, अनंतराम, तेजपाल, जगदीश प्रसाद, हिम्मत सिंह, अंकुर, सुमित भाटिया, भारती, कृष्णा, कविता, मोनिका, पार्वती, पूर्णिमा, ऋतू, गरिमा, राधा, अविका, ऋतिका, शालू, शिव शंकर, चंद्र कुमार, बृजमोहन, रवि बहादुर, शाहनवाज कुरैशी, नकुल माहेश्वरी, अनिल भास्कर, कौशल, मुनेश, दीपाली त्यागी, नीलम शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *