भीम आर्मी व दलित संगठनों ने भारत बंद के तहत निकाली रैली, किया प्रदर्शन

Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। भीम आर्मी ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने, दलितों पिछड़ों की अनदेखी के मुद्दों को लेकर रविवार को भारत बंद के आह्वान के साथ रैली निकाली और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट का ज्ञापन भी सौंपा।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालने की जिद की। पुलिस मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाने के लिए उन्हें मनाने का प्रयास किया। कार्यकर्ता नहीं माने। इस दौरान पुलिस ने दुर्गा चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। प्रदर्शन को देखते हुए और इस स्थिति ने निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने पीएसी भी बुंला ली। वहीं दलित संगठनों से जुड़े कई कार्यकताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर

केन्द्र व राज्

य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस दौरान भारतीय जनसेवा पार्टी ने भगत सिंह चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल मौर्य ने कहाकि भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे के अनुरूप आरक्षण को समाप्त करना चाह रही है। कहाकि जब तक दलित, शोषित वर्ग के लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं होते तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इसके अलावा ज्वालापुर, हरिद्वार के अलावा बहादराबाद, पथरी, जियापोता व लक्सर में भी प्रदर्शन किया गया। बावजूद इसके क्षेत्र में बाजार रोजाना की तरह खुल रहे। हरिद्वार में भीम आर्मी के भारत बंद को कहीं कोई असर नजर नहीं आया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर संगठनों के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। इस अवसर पर राजेन्द्र श्रमिक, अजय नौटियाल, रीता गौतम, रूपचंद आजाद, सीपी सिंह, नरेश चनयाना, जितेन्द्र तेश्वर, राजेश छाछर, शकुंतला, सुरेन्द्र, मंजीत सिंह, मालती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *