छावनी में तब्दील हुआ रामनगर कोर्ट परिसर, दो संदिग्धों के हिरासत में लेने की सूचना

Crime Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

Super Exculisive
दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

दोपहर के समय रामनगर कोर्ट में असलहों से लैस आधा दर्जन अज्ञात युवकों के रामनगर कोर्ट में देखे जाने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस बल के साथ गंगनहर कोतवाल राजेश साह मोके पर पहुँची और कॉम्बिंग अभियान चलाया। सूचना को गंभीर मानते हुए पीएसी की एक कंपनी भी कोर्ट परिसर में तैनात की गई है। साथ ही आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
बताया गया है कि दोपहर के समय रामनगर कोर्ट में एक अधिवक्ता द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को जानकारी देकर अवगत कराया गया कि करीब आधा दर्जन युवक असलहों से लैस कोर्ट परिसर में घूम रहे है। इस सूचना को गंभीर मानते हुए अध्यक्ष द्वारा पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना पाकर गंगनहर पुलिस बड़ी संख्या में मोके ओर पहुँची ओर कोर्ट परिसर को चारों ओर से घेर लिया तथा कॉम्बिंग अभियान शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसी की एक कंपनी भी तैनात की गई है। वही सूचना पाकर डॉग स्क्वायर्ड की टीम भी पहुंचने वाली है।
बताया गया है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से हर तरफ चौकन्ना है, ओर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। एक सूचना पर आज पुलिस दल बल के साथ कोर्ट में डेरा डाले हुए है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। वही कोतवाल ने इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नही की है, जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने घटना के होने की बात कहते हुए बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो संदिग्धों को पिस्टल लोड करते हुए हिरासत में ले लिया है। अन्यो की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *