हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी के 9 वाहन बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर पुलिस ने भेल ज्वालापुर सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को पकड़ने मेे सफलता हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगह से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं,जिनमे 8 बाइक और 1 स्कूटी शामिल। आरोपियों मेे से दो रानीपुर जबकि एक बहादराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला।पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है