सीएम राहत कोष में ठाकुर संजय सिंह ने दी 6 लाख एक रुपये की धनराशि, पूर्व में भी कर चुके हैं कई बड़े सामाजिक कार्य

dehradun Haridwar Health Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह लॉकडाउन के दौरान पूर्व की तरह आम जनमानस की हरसंभव सहायता करने में लगे हैं। देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए वह आगे आये और उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा करने के लिए 6 लाख 1 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को देहरादून पहुंचकर सौंपी। ठाकुर संजय सिंह द्वारा जनहित व देशहित में किये गये इस योगदान को मुख्यमंत्री ने सराहा और कहा कि यह पैसा संकट की इस घड़ी में गरीब व जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ठाकुर संजय सिंह के कार्यो की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद ठाकुर संजय सिंह ने अपने औद्योगिक मित्र व प्रबन्धन का आभार प्रकट किया और कहा कि उनकी ओर से जो योगदान दिया गया, वह सराहनीय हैं और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार सभी औद्योगिक मित्र भी देशहित व जनहित के कार्यो में उन्हें अपनी सहायता प्राप्त कराते रहेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि वास्तव में ही ठाकुर संजय सिंह समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं। उनके द्वारा पूर्व में हरिद्वार जनपद के 50 से भी अधिक सरकारी स्कूलों में अपनी व सीएसआर के माध्यम से फर्नीचर, वाटर कूलर व बच्चों को स्कूली किट देकर उनकी हौंसलाफजाई की। जो तारीफ के काबिल हैं। यही नहीं आम जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर वह गम्भीर रहते हैं और उसका निराकरण कराकर ही दम लेते हैं। ठाकुर संजय सिंह ने सभी लोगों से कानून का पालन करने, अपने घरों में रहने, अति आवश्यक कार्यो से ही बाहर निकलनें तथा सेनिटाईजर से बार-बार हाथ धोने का आहवान किया। इस मौके पर गोविंद बालियान व अंकित कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *