संबित पात्रा ने उत्तराखण्डवासियों ने क्या की अपील, जानिए पूरी खबर

Haridwar Latest News Politics social

हरिद्वार। आगामी 8 नवंबर को उत्तराखंड में मनाया जाने वाला पर्व इगास को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद संबित पात्रा ने सभी उत्तराखण्डवासियों ने अपने गांव पहुंचकर इगास पर्व उल्लस के साथ मनाने की अपील की है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर श्री पात्रा ने इगास पर्व मनाने के लिए राज्य से बाहर हर रहे लोगों से अपने गांव आकर इगास मनाने की अपील की।
बता दें कि उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस पर्व पर सभी उत्तराखंडी भाई बहनों को अपने अपने गांव में आकर इगास पर्व मनाने का आग्रह किया था। जिसमें उन्होंने खुद भी अपने गांव नाकोर्ट में पहुंचना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह इस बार अपने गांव नहीं पहुंच पाएंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए और उत्तराखण्ड की संस्कृति को बचाने के लिए उनकी जगह उनके प्रतिनिधि बनकर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उनके गांव पहुंचेंगे। संबित पात्रा ने वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस 8 नवम्बर को इगास पर्व उत्तराखण्ड में मनाया जाना है। क्यों कि सांसद अनिल बलूनी अस्वस्थ है और वह अपने गांव नहीं आ सकते तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर वे उनके गांव जाकर इगास पर्व को मनाएंगे। संबित पात्रा ने सभी उत्तराखण्डवासियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने गांव आकर इगास पर्व को उल्लास के साथ मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *