कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के निर्णय का सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। आगामी कुंभ मेले के भव्य आयोजन के दृष्टिगत राज्य सरकार के मेले में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण किए जाने के निर्णय का स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में रेलवे रोड प्रांगण में सामाजिक संगठनों के साथ एक जन जागरण जागरूकता बैठक का आयोजन किया। जिसमें गैर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर राज्य सरकार और कुंभ मेला प्रशासन द्वारा आने वाले तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पंजीकरण का स्वागत करते हुए राज्य सरकार से कुंभ मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड-19 के नियम शर्तों के साथ धर्मनगरी में आने की अनुमति के लिए प्रसार प्रचार युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए।
संजय चोपड़ा ने कहाकि राज्य सरकार व कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत कुंभ मेला संपन्न कराने के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण किए जाने के निर्णय का सामाजिक संगठन स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड में 2013 के दौरान केदारनाथ की प्राकृतिक आपदा से हमें सीख लेनी चाहिए। यदि आपदा से पूर्व केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण किया गया होता तो आपदा में मारे गए तीर्थ यात्रियों की पहचान आसानी से की जा सकती थी। उन्होंने कहाकि कुंभ मेला 2021 के सभी आयोजन निर्विघ्न रुप से संपन्न हो और कोई असामाजिक घटना घटित ना हो सके, इसके लिए देश के सभी राज्यों की सरकारों को कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रशिक्षण के उपरांत पंजीकरण किया जाना चाहिए। पंजीकरण का समर्थनकरने वालों में पं. रविंद्र शर्मा, मनीष शर्मा, व्यापारी नेता राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, पंडित चंद्र प्रकाश भारद्वाज, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, श्रमिक नेता महिपाल सिंह रावत, ऑटो रिक्शा यूनियन से विजय कपिल, मनोज कुमार मंडल, जय सिंह बिष्ट, सुमन गुप्ता, सुनीता चैहान, मंजू तोमर पिंकी, आशा देवी, पुष्पा दास, पंडित साधु शरण आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *