मांगों को लेकर व्यापारियों ने निकाली सत्याग्रह पदयात्रा

Business Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चैधरी ने व्यापारियांे के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस की मांग को लेकर नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा हरिद्वार शहीद पार्क से लेकर हरकी पैड़ी तक निकाली। हरिद्वार में व्यापारियों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की हरिद्वार में सरकार के इशारे पर कुछ राजनेताओं को व्यापारी बनाकर प्रशासन की मीटिंग में भेज कर व्यापारियों विरोधी कार्यों पर सहमति करा ली जाती है। प्रदेश व्यापार मण्डल साप्ताहिक बंदी को हटाने की मांग लम्बे समय से करता आ रहा है, क्योंकि बंदी के दौरान बाजारों में सेनेटाइज नहीं हो रहा है। उन्होंने कहाकि अब व्यापारी में फूट डालने के लिए कुछ फर्जी व्यापारी नेताओ को भेजकर व्यापारियों की एकता तोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसे व्यापारी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रशासन एक तरफा होकर ना चले प्रशासन को तो सबको साथ ले कर चलना चाहिए। उन्होंने कहाकि ये वो नेताओ को जिनका अब व्यापार मण्डल से कोई लेना देना नहीं है। ये एक पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ चला रहे है।
महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहाकि व्यापार पूरी तरह चोपट हो गया है। अब सरकार को सीधे व्यापारी के खाते में 1-1 लाख रुपए डालकर व्यापारी को राहत देनी चाहिए। साथ ही बिजली पानी के बिल व स्कूलों की फीस तो आम और गरीब के लिए माफ होनी बहुत जरूरी है। संरक्षक सुरेश भाटिया ने कहा की व्यापारी अब अपना हक लेकर रहेंगे। सरकार को अगर भविष्य में व्यापारियों का साथ चाहिए तो अब व्यापारी की सहायता करे। सत्याग्रह यात्रा में जिला महामंत्री डा. विशाल गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गंगा शरण, राम अरोरा, विशालमूर्ति भट्ट, दीपक गोनियल, शहर अध्यक्ष कनखल जतिंन हांडा, हेमंत कश्यप, मोहन, सुमित शर्मा, राजेंद्र वधवन, गोकुल रावत, हिमांशु शर्मा, रिंकी अरोरा, प्रणय पचभैया, मनोज सिरोही व राम किशोर अग्रवाल आदि अनेक व्यापारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *