सुविधाओं के अभाव में भी प्रतिभा दिखा रहे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ीः राव आफाक

Haridwar Latest News social Sports

हरिद्वार। दलित समाजसेवी मणीराम की स्मृति में ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर में सोमवार को आयोजित शूटिंग बाॅल टूर्नामेंट के फाईनल में सहारनपुर के खुजनावर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में उपविजेता सलेमपुर की टीम रही। मुख्य अतिथी जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, बसपा नेता मोनू राणा व समाजसेवी सचिन ने दोनों टीमों को ट्राफी व पुरूस्कार राशि प्रदान की। टूर्नामेंट में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। देर रात तक चले फाईनल मुकाबले में विजेता टीम खुजनावर के राव सलीम, शाह आलम, बिलाल, दानिश, राव बोबी, आदिल, सद्दाम, साबिर व पाल्ली तथा उपविजेता सलेमपुर टीम के शाकिर, फरमान, राजिक, रहमान, सोनू, बिलाल, सलमान, राव सज्जाद, अकरम, मोहरम आदि खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। राव आफाक अली ने कहा कि मणीराम टूर्नामेंट ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रमुख माध्यम बन गया है। सुविधाओं के अभाव के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपने हौसले से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्व.मणीराम के पुत्र सचिन प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार कर रही देश में खुशहाली व तरक्की का रास्ता बनाया जा सकता है। विधायक आदेश चैहान, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख मुल्कीराज, राव हामिद, राव नासिर ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के हरिमोहन, हरपाल, विक्की प्रजापति, सुमित, शशीकांत सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *