श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने श्री गंगोत्री धाम के राजभोग प्रसाद व भोजन सामग्री का ट्रक किया रवाना

dehradun dharma Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट’
हरिद्वार।
कोरोना के कारण पूरे देश में चल रहे सम्पूर्ण लॉकडॉउन के बीच उत्तराखण्ड के गंगोत्री धाम की यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है। श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश मंगलवार को हरिद्वार पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे। जहां उनका मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने विधिविधान के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कुंभ मेला अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र एवं अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने मां गंगा मैया का अभिषेक, पूजा-अर्चना श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में की। इस दौरान श्री गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज को मां गंगा मैया का चित्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने पत्रकारों को बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को पूरे विधिविधान के साथ खोले जाएगें। परन्तु इस बार कोरोना आपदा के चलते पूरे देश में लॉक डॉउन में होने वाली पूजा विधान पूरे सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

वहीं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि जब तक लॉकडॉउन अवधि जारी रहेगी तब तक मां गंगा जी के श्री गंगोत्री धाम का समस्त खर्च मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब पूर्व में भी चारधाम की यात्रा प्रारंभ होती थी तो यात्रा से पूर्व श्रद्धालु जन मां मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर चार धाम यात्रा के लिए आज्ञा लेकर यात्रा प्रारंभ करते थे ताकि उनकी यात्रा सकुशल संपन्न हो। अब संपूर्ण देश में लोक डाउन की स्थिति होने के कारण मां गंगोत्री धाम का अनुग्रह मां मनसा देवी के पास आया, और मां मनसा देवी ने इस अनुग्रह को प्रेम पूर्वक स्वीकार किया इसी क्रम में राज भोग इत्यादि से सम्बंधित समस्त सामग्री श्री गंगोत्री धाम के लिए दिया है। श्री महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि जब तक की लॉकडाउन की स्थिति रहेगी मां गंगोत्री धाम के समस्त राजभोग प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के निर्देशानुसार अनवरत जारी रहेगी । उन्होंने आज इस अवसर पर समस्त सामग्री एवं आवश्यक सामान से भरा हुआ ट्रक श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया
इस अवसर पर अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा की महंत श्री रविंद्र पुरी ने कोरोना आपदा के समय संपूर्ण उत्तराखंड में एक विशिष्ट प्रकार से सहायता की मुहिम चलाई हुई है जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
शिवप्रकाश महाराज ने श्री गंगोत्री धाम में लाकडाउन अवधि के दौरान राशन, सामग्री एवं राजभोग प्रसाद आरती की व्यवस्था करने के लिए मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री महंत रवींद्र पुरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की 25 अप्रैल को 12ः30 पर मां भगवती गंगा जी की उत्सव डोली मुखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम भैरव घाटी और 26 को प्रातः से श्री गंगा जी का षोडशोपचार पूजन श्री गंगा सहस्त्रनाम गंगा लहरी पाठ वैदिक परंपरा के अनुसार 12.35 पर मां भगवती के कपाट खोल दिए जाएंगे।
इस अवसर पर महंत श्री राम रतन गिरी, एसएन जेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, ट्रस्टी अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय, टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुर वनआदि ने श्री महंत रविंद्र पुरी द्वारा श्री गंगोत्री धाम में आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *