संकट में सदैव मिला सिडकुल एसो. का सहयोगः हरवीर सिंह

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश में जब भी आपदा की स्थिति आई है तब-तब सिडकुल एसोसिएशन बढ़ चढ़कर लोगों की मदद के लिये आगे आई है। वहीं कोरोना महामारी के कारण सबसे बड़ी समस्या गरीब व जरूरतमंदांे के सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में हरिद्वार सिडकुल एसोसिएशन ने अपर मेलाधिकारी अधिकारी हरबीर सिंह को जरूरतमंदांे को वितरण के लिये सूखा राशन उपलब्ध कराया। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में तीसरी बार प्रशासन को खाद्य सामग्री की किट उपलब्ध कराई गई। सिडकुल एसो. के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि लगातार उद्योगपति जिला प्रशासन का सहयोग अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। ये हमारा तीसरा फेस है जिसके तहत राशन की 700 किट प्रशासन को उपलब्ध कराई हैं। यदि और आवश्यकता होगी तो आगे भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि इस तरह से लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। कोरोना को लेकर अब स्थिति लगभग नियंत्रण में है और लॉकडाउन के शुरुआत में जब हमारे पास लोगांे को खाना उपलब्ध करवाने की ज्यादा डिमांड थी उस वक्त भी दो बार हमें सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। उम्मीद है यदि आगे और आवश्यकता हुई तो हमे ऐसे ही सिडकुल एसो. का सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान बैठक में नरेंद्र यादव नोडल अधिकारी, गणपति सिंह रावत आरएम. सिडकुल, राज अरोड़ा जनरल सेक्रेटरी सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसो. ऑफ उत्तराखंड, व सदस्य, सुयश वालिया, डॉ मोहेंद्र आहूजा, आरके त्यागी, संदीप सिंघला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *