स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसियेशन की आम सभा की बैठक हुई सम्पन्न

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रुडकी ने अपने कार्यकारणी वर्ष 2020-21 की प्रथम तिमाही आम सभा का आयोजन एक होटल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रुप में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं विशिष्ट अथिति के रुप में मेयर गौरव गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था की और से केतन भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को उद्योगों से जुडी समस्याओं जिनमे मुख्यता सलेमपुर -राजपुतान औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए बुनियादी ढांचे अभाव जिसमंे सड़क, जल निकासी समस्या, लाइट व्यवस्था, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की लम्बे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या, वर्तमान समय में नए बिजली फीडर के बनने में हो रही देरी से कारण आ रही बिजली समस्या, जिला उद्योग केंद्र के रुडकी कार्यालय का रुडकी से हरिद्वार चले जाने से रुडकी में कार्यरत लघु उद्योगों को आ रही समस्या, सरकार के नए नियम 30 फीट सड़क से औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों के नक्शों को पास कराने में आ रही समस्या समस्याओं से अवगत कराया। राज्यसभा सांसद ने इन समस्याओं का संज्ञान लेते संस्था को सभी अपनी शासन से जुडी समस्याओं का मांग पत्र देने का सुझाव दिया। रुडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.बी. गुप्ता ने संस्था की और से मुख्य अथिति सांसद राज्यसभा नरेश बंसल एवं विशिष्ट अथिति मेयर गौरव गोयल का आभार जताया। इस अवसर पर वैजयंती माला कर्णवाल, राकेश गिरी, प्रवीण संधू, अरविन्द गौतम, प्रमोद गोयल, अजय जैन, सोनू कश्यप, राकेश मित्तल, अजय गर्ग, राजकुमार शर्मा, एच.एम. कपूर, बीरेंद्र शुक्ला, विजय शर्मा, तनुज बरतर, अतुल शर्मा, प्रशांत कौशिक, उपेंद्र कुमार, आदर्श कपानिया, गगन सरीन, रवि गर्ग, राजीव धामी, सुनील धीमान, मो. शहजाद, लावण्य सिंघल, रोबिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *