रुड़की। झबरेड़ा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि कस्बा निवासी देवेन्द्र पुत्र जयपाल से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा हैं। साथ ही बताया कि उनसे उनका कोई वाद-विवाद नहीं हैं, लेकिन वृक्षारोपण तथा अन्य कई सामाजिक कार्यों को लेकर मेरी लोकप्रियता जरूर बढ़ रही हैं। हो सकता है कि इसी से परेशान होकर आरोपियों ने मेरी छवि को धूमिल करने के लिए कई गुंडेतत्व लोगों को साथ लेकर मेरी गैर मौजूदगी में मेरे आवास पर पहंुचकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। जब वह सूचना पाकर घर पर पहंुचे, तो उन्हें घटना के बारे मंे पता चला। इसके बाद वह सीधे झबरेड़ा थाने पर पहंुचे और पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि वह समाजसेवा के कार्यों को अपना कर्तव्य समझकर आगे बढ़ा रहे हैं, इसके बावजूद भी कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई घटना होती हैं, तो उसकी जिम्मेदारी देवेन्द्र की होगी। साथ ही कहा कि कुछ लोगों द्वारा मेरे बारे मंे गलत अफवाह उड़ाई गई। जिसका उन्होंने खंडन किया और कहा कि जल्द ही वह एसएसपी, डीआईजी के साथ ही डीजीपी उत्तराखण्ड से मिलकर अपनी व अपने परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग करेंगे। ताकि किसी भी अनहोनि घटना को होने से रोका जा सके। इस दौरान लाला पवन कुमार, विपिन गर्ग, रोशन वाल्मीकि, सभासद शाहरूख आदि मौजूद रहे।