सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है कुंभ मेलाः सोमेश्वरानन्द

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने सौंपा स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी को कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र
हरिद्वार।
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर निंरजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज को आगामी कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व श्रीमहंत रामरतन गिरी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। जो समाज को एकता के सूत्र में बांधता है। कुंभ मेले में संत महापुरूषों के सानिध्य में गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम पूरी दुनिया को आध्यात्मिक रूप से आलोकित करता है। संत महापुरूषों के सानिध्य में अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाला कुंभ भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना से संक्रमित होने के कारण पूरा संत समुदाय चिंतित है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में 11 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की कृपा से मुख्यमंत्री शीघ्र स्वस्थ होंगे और उनके नेतृत्व में कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति का अहसास होगा। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों व मेला प्रशासन के आपसी समन्वय से कुंभ मेला सकुशल रूप से संपन्न होगा। इस दौरान महंत संगम गिरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, दिगंबर बलवीर पुरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *