एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि का अपने गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। बहादराबाद ब्लाॅक के ग्राम दौलतपुर की रहने वाली एक दिन की बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी का घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सृष्टि गोस्वामी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर उन्हें एक दिन की बाल मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ। यह उनके लिए सौभाग्य की बात थी। यह दिन उन्हें हमेशा याद रहेगा।
उन्होंने बताया कि वे बाल विधानसभा से जुड़ी हुईं हैं और इसमें 70 सदस्य हैं। ये 70 सदस्य सभी बच्चों की समस्याओं को लेकर कार्य करते हैं। इसके माध्यम से उन्होंने बाल मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। उनकी प्राथमिकता बच्चों की समस्याओं को सबके सामने लाने की है।
इस दौरान सृष्टि के पिता प्रवीण गोस्वामी भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है। उन्होंने पहली बार विधानसभा देखी और बड़े अधिकारियों के साथ उन्हें बैठने का मौका मिला। इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। 12 विभागों के अधिकारियों ने अपने कार्यों के बारे में वहां बताया। इससे लगता है कि कार्य काफी अच्छे चल रहे हैं और जिन कार्यों में कमी दिखाई दी उसको लेकर सृष्टि गोस्वामी ने कई सुझाव दिए। अधिकारियों ने उन सुझावों पर कार्य करने की बात कही। इन सभी सुझावों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने भी पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *