बीती रात हुई मुठभेड़ का एसएसपी ने किया खुलासा, चारों आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच और डकैतों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ का पुलिस ने चंद घंटों मे ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो ंके पास से कार, नगदी व हथयार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली में घटना को खुलासा करते हुए एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद में पिता पुत्र की हत्या कर चारों आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से फरीदाबाद क्राइम ब्रांच लगातार डकैतों को ट्रेस कर रही थी। देर रात पं. दीनदयाल पार्किंग में बदमाशों की लोकेशन क्राइम ब्रांच को मिली। जिस पर कार्यवाही करते हुए हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, किन्तु बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में आरोपी अंशुल उर्फ मोनू ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के कॉन्स्टेबल संदीप को काफी करीब से गोली मार दी थी। मुठभेड़ में कांस्टेबल संदीप की मौत हो गई थी। जबकि क्रॉस फायरिंग में आरोपी अंशुल उर्फ मोनू भी घायल हुआ था। इसके साथ ही एक आरोपी फरार हो गया था। मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग दोनों ओर से हुई। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, करीब 12000 नगद, एक जिंदा कारतूस, पांच खोखे कारतूस व डकैती का सामान बरामद किया है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया है। घायल अंशुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बदमाशों को पकड़ने आयी फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने हरिद्वार पहुंचने पर हरिद्वार पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *