बिना सरकारी एडवाइजरी जारी हुए अनावश्यक सामाग्री की दुकानें न खोले व्यापारी

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले के व्यापारियों से अपील कि है की जब तक सरकारी आदेश न आये तब तक अनावश्यक सामग्री की दुकानें जो लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित हैं उन्हें न खोलें। जो दुकानें आवाश्यक सामाग्री की खुलने का आदेश हुआ है केवल वो ही दुकानें खोली जाएगी। कहाकि जिस प्रकार आज अपवाहों के चलते कुछ व्यापारियों ने अनावश्यक समाग्री की दुकानें खोल दी थी उस पर जिला प्रसाशन की ओर से अवगत करवाया गया है कि कोई ऐसा आदेश हरिद्वार के लिए नहीं आया है। इसलिए अपवाहों पर ध्यान न दं।े पूर्व की तरह संयम का पालन करते सरकारी एडवाइजरी का पालन करें और जिला प्रसाशन का सहयोग करें। सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम समझ सकते हैं कि 1 महीने से व्यापार बन्द होने की वजह से और सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने की वजह से हर वर्ग का व्यापारी परेशान है, लेकिन कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए इस समय देशहित में धैर्य और संयम ही व्यपारियांे की पूंजी है। इसलिए लोकडाउन का पालन करते हुए बिना किसी सरकारी आदेश के कोई भी व्यापारी अनावश्यक सामग्री के अपने प्रतिष्ठान न खोलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *