राजनीतिक कार्यक्रमांें पर भी लागू हों कोविड नियमः सुनील

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने डीजीपी उत्तराखंड को पत्र लिखकर आमजनमानस की तरह सभी राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों पर कोविड नियम लागू करने की मांग की। सेठी ने पत्र में लिखा कि बढ़ते कोविड को देखते हुए वैसे तो राजनीतिक कार्यक्रम बंद होने चाहिए, लेकिन राजनीतिक पार्टियां इसे रोकने में सम्भव नहीं तो आम जनमानस की तरह राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी कोविड नियम लागू होने चाहिए। लगातार आम जनमानस के मास्क को लेकर चालान हो रहे हैं, जो कोविड की रोकथाम को आवाश्यक भी है। लेकिन दूसरी तरफ राजनीतिक कार्यक्रमों में कोविड नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक ही प्रदेश में दो दो नियम कैसे सम्भव है। इससे आम जनमानस में रोष है कि राजनीतिक कार्यक्रम जहां एकत्र भीड़ द्वारा संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना ज्यादा है, वहां कोई कार्यवाही नहीं। इसलिए कोविड नियमांे का जहां भी अनुपालन ना हो सख्त कार्यवाही हो। उन्होंने कहाकि उत्तराखंड में कोरोना के हालात बिगड़ने से रोकने के लिए राजनीतिक कार्यक्रमांे पर सख्ती जरूरी है। पत्र लिखने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, उमेश चौधरी, सुनील मनोचा, विनोद कुमार, सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, अमित कुमार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *