शहीदों के बलिदान को नई पीढ़ी का बताना जरूरीः डीएम

Haridwar Latest News Roorkee social

शहीद जगदीश वत्स को श्रद्धांजलि अर्पित की, पौधारोपण किया
हरिद्वार।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों के तहत भल्ला पार्क में हरिद्वार के प्रथम शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद स्वतं़त्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
भल्ला पार्क में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने कहाकि कोविड-19 कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रमों में बहुत कम उपस्थिति रखते हुये करना पड़ रहा है। परन्तु हम सबका दायित्व बनता है कि आज के दिन शहीदों के बलिदान को नई पीढ़ी को जरूर अवगत कराएं। उन्होंने कहाकि आज के दिन अमर शहीद जगदीश वत्स अंग्रेजों की हुकुमत के दौरान गोली खाने के उपरान्त घायल होने के बावजूद अपने राष्ट्रीय तिरंगे की शान रखते हुये हरिद्वार के डाकघर एवं रेलवे स्टेशन पर ध्वज फहराकर ही अपने प्राणों की आहूूति दी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को कोविड-19 के मध्यनजर घरों में भी सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के संघर्ष के कारण ही उनकी कुर्बानियों को सम्पूर्ण देश हमेशा याद करता है। स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों में भारत भूषण, स्वतंत्रता उत्तराधिकारी जितेन्द्र रघुवंशी, मुकेश त्यागी, शचीन्द्र गिरी, भवानी शंकर विश्नोई, नगर निगम से तनवीर सिंह, विनोद, वेदपाल, उपंिजलाधिकारी गोपाल चैहान, तहसीलदार, आशीष घिल्डियाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा एवं संचालन डा. नरेश चैधरी ने किया।
इसी क्रम में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में भी जिलाधिकारी सी. रविशंकर, उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील कुमार जोशी अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, अपर कुम्भ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, ऋषिकुल के परिसर निदेशक प्रो. अनूप गक्खड़ ने अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वृक्षारोपण किया। उक्त कार्यक्रम में कुलपति डा. सुनील कुमार जोशी ने कहाकि अमर शहीद जगदीश वत्स की स्मृति में 1000 नीम के पेड़ एवं 100008 गिलोय पौध का रोपण ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के एमडी के स्कालर्स द्वारा कराकर नीम शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया। प्रो. सुनील जोशी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में नीम एवं गिलोय का प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अहम योगदान है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि ये आज के दिन वृक्षारोपण में जो दिव्य योग शक्ति रखने वाले पोधों का रोपण किया जा रहा है इसके लिए ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। जिलाधिकारी ने आहवान किया कि आगामी समय को देखते हुये जिस तरह से कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है इसके लिए हम सभी को जागरूक रहते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये अपने आप को बचाना है। साथ ही समाज को इस बीमारी से बचाने के लिए हर संभव कार्य अपनी सत्यनिष्ठा से करते रहना है। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष प्रो. डा. नरेश चौधरी ने सोशल डिस्टेन्स एवं कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुये किया। धन्यवाद ज्ञापन परिसर निदेशक प्रो. अनूप गक्खड़ ने किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में डा. डीसी सिंह, डा. अजय कुमार गुप्ता, डा. खेमचन्द शर्मा, डा. केके शर्मा, डा. कल्पना शर्मा, डा. ओपी सिंह, डा. शोभित, डा. संजय गुप्ता, डा. रूबी अग्रवाल, डा. सीमा जोशी, डा. विशाल वर्मा, डा. वेदभूषण, डा. अवधेश डंगवाल, डा. स्वाति रावत, डा. यशोदा रावत, डा. ऋषि आर्य आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *