हाथियों का आतंक बरकरार, ग्रामीण परेशान

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्रों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं। हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है। विदित हो कि लक्सर के खानपुर वन रेंज से सटे क्षेत्र खेडी शिकोहपुर, तेलपुरा, बुधवा शहीद, गोकल वाला, बनजारेवाला आदी दर्जनों गांवों में हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं। हाथी शाम ढलते ही खेतों का रुख कर रहे हैं और फसलों को रौंद रहे हैं। जिससे किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर रहा है। वहीं फसल को नुकसान पहुंचने से किसानों को आजीविका की चिंता सता रही है। दरअसल, इन दिनों गन्ने की फसल तैयार है। गन्ने के कारण हाथी गांव का रूख कर रहे हैं। हाथियों के आने से गन्ने की फसल को खासा नुकसान हो रहा है। फसल चैपट होने से किसान खासे परेशान हैं। किसान सत्यवीर, जगदीश आदि का कहना है कि वे स्वयं हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो हाथी उन पर हमलावर हो रहे हैं। जिससे लोग काफी डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में खासा रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि जब जिम्मेदार अधिकारियों को हाथियों से निजात दिलाने की मांग की तो वे उल्टा लोगों से समय मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *