बहादराबाद में वात्सल्य वाटिका का वार्षिकोत्सव समारोह हुआ सम्पन्न, रामजन्म भूमि तीर्थ के लिए किया अंश समर्पण का आह्वान

big braking dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
मंगलवार को अशोक सिंघल सेवाधाम के अंतर्गत स्वामी ओमप्रकाशानन्द तीर्थ गंगा श्री जनसेवा न्यास द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका के वार्षिकोत्सव अवसर पर स्वामी विवेकानंद एवं मकर सक्रांति महापर्व पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंर्तराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पतराय ने की। कार्यक्रम में बोलते हुए महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने सभी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सभी को जरूरतमंद लोगों/बच्चों की सेवा को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए। कार्यक्रम को विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पतराय, हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के परमाध्यक्ष पूज्य हरिचेतनानंद, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पाण्ड्या, संघ के महासम्पर्क प्रमुख रामलाल, विहिप के केंद्रीय मंत्री एवं धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी, विहिप के केंद्रीय मंत्री विदेश विभाग प्रशांत हरतालकर, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, लंदन से डॉ. इंदिरा आनंद ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें गरीबों, दिव्यांगों को इन नामों से न पुकारकर उन्हें सम्मान जनक शब्दों से सम्बोधित करना चाहिए, ताकि उनके आत्म सम्मान पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं, लेकिन वात्सल्य वाटिका में पढ़ने वाले असहाय बच्चों के लिए भी अपनी स्वेच्छानुसार अंश समपर्ण कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की ओर अग्रसर हों। यही हम सबका ध्येय होना चाहिए। वक्ताओं ने सभी लोगों से ऐसे बच्चों के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आने तथा हरसंभव मदद करने का आहवान किया। वहीं कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व काबिना मंत्री/प्रवक्ता मदन कौशिक ने भी अपने विचार रखें। राज्यसभा सांसद ने आगामी निधि से 10 लाख रुपये देने तथा मंत्री/प्रवक्ता ने भी निधि से योगदान देने की बात कही। वहीं हरि सेवा आश्रम के परमाध्यक्ष हरिचेतनानंद महाराज ने बिना नाम लिये कहा कि निधि जनता के पैसों की होती हैं, अपनी स्वेच्छा से योगदान देना भी पुण्य का ही काम होता हैं। वहीं रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चम्पतराय ने सभी से राम मंदिर निर्माण में सभी से अंश समर्पण का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ठाकुर संजय सिंह ने अपनी ओर से वात्सल्य वाटिका के लिए 51 हजार रुपये की अंश समर्पण के रुप में चैक सौंपते हुए भविष्य में भी स्वेच्छानुसार योगदान देने का वाटिका ट्रस्ट अध्यक्ष को भरोसा दिया। इस अंश समर्पण के लिए संघ के महासंपर्क प्रमुख रामलाल ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। वहीं इस दौरान उन्होंने संघ के शीर्ष नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष जेसी जैन ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार जताया। इस मौके पर प्रकल्प अध्यक्ष रमेश भाई ठाकर, प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *