गैस सिलण्डरों से भरे ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

acsident Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

बाइक के ट्रक से टकराने के कारण हुआ हादसा, युवक घायल
हरिद्वार।
बहादराबाद क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गैस सिलेण्डरों से भरे एक ट्रक में बाईक के टकरा जाने के बाद उसमें आग लग गई और ट्रक धूं-धंूकर जल उठा। आग के कारण ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। गनीमत रही की ट्रक की आग को सिलेण्डरों तक पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक में 25 सिलेण्डर भरे हुए थे। यदि सिलेण्डर आग पकड़ लेते तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर एक ट्रक लण्ढ़ौरा से हरिद्वार की ओर आ रहा था। जक गैस सिलेण्डरों से भरा ट्रक बढ़ेड़ी, बहारदाबाद पहुंचा तो सामने से आ रही एक बाईक फिसलने के कारण ट्रक से टकरा गयी। बाईक के टकराने के बाद ट्रक में आग लग गयी और ट्रक धूं-धूंकर जलने लगा। ट्रक सिलण्डरों से भरा होने के कारण आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी।


मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाईक फिलसने के कारण गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के नीचे घुस गई। बाइक के गिरने से उसकी पैट्रोल की टंकी में आग लग गई। बाइक धंू-धंू कर जलने लगी। साथ ही ट्रक के अगले हिस्से ने भी आग पकड़ ली। राहगीरों ने ट्रक में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना प्रभारी गोविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाइक सवार घायल युवक को ट्रक के नीचे से निकाला और फायर विभाग को सूचना दी। एसओ गोविंद कुमार ने गैस से भरे सिलेंडरों को देखते हुए यातायात को रोकने के साथ खतरा देखते हुए सड़क को खाली करवाया। मौके पर पहुंची फायर कर्मियों ने आग पर काबू किया। घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। ट्रक में आग लगने के कारण राजमार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जिसको सूचारू करने में घंटो को समय लगा। ट्रक में 425 गैसे से भरे सिलेण्डर थे। यदि आग गैस सिलेण्डरों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *