जायदाद की खातिर बाप को मौत की नींद सुलाने चला बेटा तीन रिश्तेदारों के साथ गिरफ्तार, एक अदद तमंचा व बाइक बरामद, तीन फरार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की के आदर्श नगर में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसमें बेटे ने लोक-लाज का मान भी नही रक्खा ओर जमीन/जायदाद के लालच में अपने ही पिता की मौत का प्यासा बन गया। अपने ही पिता की हत्या की साजिश में पुलिस ने पुत्र समेत तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 29 जनवरी को विपिन पुत्र रामपाल ने किराए के शूटरों की मदद से अपने पिता पर गोली चलवा दी थी। इस घटना में उसके पिता को 2 गोलियां लगी थी, जहां उनका डॉक्टरों ने उपचार कर उन्हें बचा लिया। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि विपिन ही इस घटना में मुख्य अभियुक्त है। पुलिस पूछताछ में विपिन ने बताया कि उसके पिता दो भाई थे। उसका चचेरे भाई प्रवीण, संजय, प्रदीप व राजेश है। उनकी लगभग 43 बीघा जमीन है जो, कान्हापुर, आदर्श नगर ओर बरहमपुर में है। इसके अतिरिक्त एक बैंकट हाल भी है। जिसका किराया लगभग ₹500000 सालाना आता है, साथ ही 5 दुकाने आदर्श नगर में, खंजरपुर में पैतृक मकान है, आदर्श नगर में भी मकान तथा घेर है। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र है। मेरे पिता की वार्षिक आय लगभग 10 से 1200000 रुपए है। इसके अलावा मेरे पिताजी आदर्श नगर में प्लेट की बिक्री का भी काम करते हैं। मेरे पिता शुरू से ही मेरे चाचा के बेटों को ज्यादा तवज्जो देते रहते थे। जिससे वह अपने को ठगा सा महसूस करता था। इतनी ज्यादा संपत्ति होने के बावजूद भी मेरे पिता मुझे खर्चे के लिए पैसे तक नहीं देते थे और मेरा परिवार बहुत ही मुश्किल से गुजारा कर रहा था। मैं अपने चाचा सुखबीर तथा चचेरे भाइयों से अपनी संपत्ति का बंटवारा करना चाहता था। मेरे पिताजी ने अधिकांश संपत्ति मेरे चचेरे भाइयों को ही दी हुई थी। कमाई का हिस्सा भी उन्हें ही जाता था। यहां तक कि मेरे पिताजी खाना पीना भी उनके साथ किया करते थे। मैंने कई बार अपने रिश्तेदारों से अपने पिताजी को समझाने की बात कही, लेकिन मेरे पिताजी भी नहीं माने। मेरे मामा का लड़का मनोज पुत्र दीपचंद का मेरे घर भी आना जाना है। मनोज को इस मामले से जब उसने अवगत कराया तो उन्होंने भी कई बार मेरे पिताजी को समझाने का प्रयास किया लेकिन मेरे पिताजी नही माने। मनोज व उसके दोस्त गुरविंदर राठी ने कहा कि इस समस्या का एक ही इलाज है। उन्हें अपने पिता की हत्या करानी होगी, तभी सारी जायदाद उनके नाम हो सकती है। वह इस बात से सहमत हो गया। इसके बात उसने उनके साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी ओर उसकी गुरविंद्र के साथ 10 लाख रुपये में डील तय हुई। इसके बाद वह, गुरविंदर राठी, मनोज तथा प्रमोद जाट पुत्र सुरेंद्र निवासी धर्मावाला थाना विकासनगर देहरादून रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर मिले थे, प्रमोद जाट जो गुरविंदर का रिश्तेदार है, ने बताया कि उसके यहां छोटा नामक एक युवक जो सिसौली मुजफ्फरनगर में खेती का कार्य करता है, अच्छा शूटर है। वह इस काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकता है। साथ ही उसका एक मैकेनिक भी परिचित है, जो उन्हें बाइक आदि उपलब्ध कराएगा। योजना के अनुसार प्रमोद जाट ने शूटर छोटा को शहजाद निवासी नोगांव थाना मिर्जापुर जिला मुजफ्फरनगर से मिलकर एक मोटरसाइकिल घटना को अंजाम देने के लिए कहा। जिसके बाद शहजाद ने एक बाइक न- HR-02-J-5058 प्रमोद जाट तथा शूटर छोटा को दिलाई। सभी लोग एक दूसरे के संपर्क में थे, ओर गुरविंदर व मनोज इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए ताकि उनकी लोकेशन इलाहाबाद में ही आये। इसके बाद 28 जनवरी को छोटा व उसका एक अन्य साथी उससे आकर मिला। ओर मैने उसे तमंचा दे दिया, जो गुरविंदर ने मुझे सुरक्षा के लिए दिया था। उसने अपने पिता की रेकी कर जानकारी छोटा को देना शुरू की ओर 29 जनवरी की रात्रि 8 बजे जब उसके पिता घेर की तरफ जा रहे थे, तभी शूटरों ने उनके पिता को गोली मार दी। पुलिस ने उक्त विपिन पुत्र रामपाल निवासी आदर्श नगर, शहजाद पुत्र कामिल निवासी नोगांव व प्रमोद जाट पुत्र सुरेंद्र को एक अदद तमंचा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि छोटा निवासी सिसौली, गुरविंदर राठी पुत्र ऋषिपाल निवासी मछेरी व मनोज पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम मछेरी की गिरफ्तारी को प्रयास तेज कर दिए है। टीम में सीओ चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाल अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीआईयू प्रभारी रविन्द्र कुमार, दरोगा अंकुर शर्मा, देवेंद्र भारती, सचिन, विनोद चपराना, प्रवीण, रामवीर, लईक, महिपाल, रविन्द्र खत्री, सुरेश रमोला, अशोक, नितिन, जाकिर, नीरज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *