ऐसे निकालते थे टैंकर से तेल;दो तेल मफिया गिरफ्तार,दो हुए फरार;मौके से चार ड्रम बरामद

Crime Haridwar

हरिद्वार। पुलिस ने टैंकर से मिट्टी तेल चोरी करने वाले दो तेल माफियाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से तेल से भरा टैंकर और तेल से भरे हुए चार ड्रम व दो ड्रम खाली बरामद किए हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मंगलौर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से लंढौरा क्षेत्र में इंडियन ऑयल डिपो के आसपास मिट्टी तेल को टैंकरों से निकालकर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई बार अभियान भी चलाया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि लंढौरा-लक्सर मार्ग पर इंडियन ऑयल डिपो से 2 किलोमीटर आगे कुछ लोग टैंकर से मिट्टी का तेल निकालकर उसको ड्रम में भरकर बेचने के लिए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को निर्देश दिए। जिस पर उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने तत्काल संबंधित विभाग को सूचित कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। वहां पर चार व्यक्ति टैंकर से नोजल के माध्यम से तेल निकालकर ड्रम में भर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक टैंकर नंबर यूके 17 सीए 0374 मिट्टी तेल भरा हुआ, 4 ड्रम मिट्टी तेल के भरे हुए, 2 ड्रम खाली बरामद किए हैं।

पुलिस ने मौके से आमिर उर्फ पप्पू पुत्र रईस निवासी थिथोला कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, आस मोहम्मद पुत्र मुरसलीन निवासी छुटमलपुर फतेहपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अखलाक निवासी अलावलपुर भगवानपुर, इस्तकार पुत्र जब्बार निवासी थिथोला कोतवाली मंगलौर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब फरार तेल तस्करों की तलाश में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *