गुलदार के हमले में बाल-बाल बचे बाइक सवार, कैमरे में कैद हुई घटना

acsident Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। तीर्थनगरी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार के राजाजी पार्क के समीप रिहायशी इलाकों में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। अभी तक गुलदार भेल क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपना निवाला बना चुका है। साथ ही आए दिन रिहायशी इलाकों में इसकी दस्तक होती रहती है। जिस कारण से लोगों में भय के साथ गुस्सा भी है।
आदमखोर गुलदार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें गुलदार सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक इस आदमखोर गुलदार के शिकंजे में नहीं आए। भेल से गुजर रहे राहगीरों ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया। विदित हो कि वीडियो में गुलदार सड़क किनारे बैठा हुआ नजर आया। क्षेत्र के लोग आदमखोर गुलदार के दिखाई देने से खौफजदा हैं। वहीं वन विभाग को अभी तक गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। बता दें कि भेल क्षेत्र में कुछ दिन पहले आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। वन प्रभाग को लगातार इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आने की सूचना मिल रही है। लेकिन आदमखोर गुलदार वन प्रभाग की पकड़ में नहीं आ रहा है। वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे भी लगाए गए हैं। अभी तक वन प्रभाग गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित रहा है। वीडियो में गुलदार सड़क से गुजर रहे बाइक सवार युवकों पर हमला कर रहा है। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक गुलदार के हमले से बाल-बाल बच गए नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसे में सवाल उठता है कि वन प्रभाग कब लोगों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाएगा। वहीं डीपीएस व पुलिस पब्लिक स्कूल के आसपास भी गुलदार के दिखायी देने की सूचना कई दिनों से लगातार आ रही है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वालों के लिए भी बड़ा खतरा हर समय बना हुआ है। डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि वन विभाग गुलदार की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। गुलदार को पकड़ने के लिए चार कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *