मुख्यमंत्री की जनसभा में हंगामा, आयुष छात्रों ने दिखाये काले झंडे, एक ने पेट्रोल डालने की कोशिश की

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष कॉलेज के छात्र काली पट्टियों के साथ ग्राउंड में पहुंच गए और मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर व हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। साथ ही मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाएं। छात्रों का आरोप था कि 2 दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में अनशन पर बैठे छात्रों को प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया और अंधेरा कर छात्रों पर डंडे बरसाए गए। इस घटना में 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सरकार द्वारा किये जा रहे कोर्ट के फैसले के विरोध में प्रदेश के तमाम आयुष कॉलेजों के छात्रों ने आज एकत्र होकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए।
छात्रों का यह भी आरोप है कि जिस संविधान की शपथ लेकर वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे है, आज उसी संविधान के फैसले का वह विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि मोदी सरकार युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की बात कह रही है और प्रदेश सरकार उनके आदेश को ठेंगा दिखा रहे है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने नेहरु स्टेडियम से धक्के देकर बाहर निकाला और प्रदेश के मुख्यमंत्री यह सब देखते रहे। इसी बीच एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया, जिसे मोके पर खड़े एसओजी के सिपाही कपिल ने मुस्तेदी के साथ पकड़ लिया और ग्रांउड के बाहर ले गए। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री की जनसभा में हुआ हंगामा, उनकी कार्यशैली ओर नीति पर सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *