रोपवे कराएगा नीरज और वंदना नाम के लोगों को चंडीदेवी की फ्री यात्रा

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। उषा ब्रेको लिमिटेड ने नीरज नाम के लोगों के लिए एक शानदार ऑफर शुरू किया है। नीरज नाम के लोग हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित सिद्ध पीठ मां चंदी देवी रोपवे में फ्री में यात्रा कर सकते हैं। वहीं वंदना नाम की लड़कियां और महिलाओं के लिए भी ऐसा ही ऑफर उषा ब्रेको लिमिटेड ने दिया है। वंदना नाम की लड़कियां और महिलाएं भी हरिद्वार के नील पर्वत पर स्थित सिद्ध पीठ मां चंदी देवी रोपवे में फ्री में यात्रा कर सकती हैं।
कंपनी ने जो ऑफर पेश किया है उसके अनुसार नीरज और वंदना नाम के लोग जो सिद्ध पीठ मां चंदी देवी के दर्शन रोपवे में बैठकर फ्री में करना चाहते हैं, उन्हें छोटा सा काम करना होगा। कंपनी को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इस आधार कार्ड में लड़कों या आदमियों का नाम नीरज होना चाहिए। लड़कियों या महिलाओं का नाम वंदना होना चाहिए। अगर आधार कार्ड में ये नाम हुए तो आपको बिल्कुल फ्री में रोपवे से यात्रा कराकर मां चंडी देवी के दरबार पहुंचाया जाएगा। दरअसल नीरज चोपड़ा और वंदना ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करके आ रहे हैं। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। ये इस ओलंपिक में भारत का एकमात्र सोने का पदक है। नीरज जब ओलंपिक से भारत वापस लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। उधर वंदना की हॉकी टीम भारत के लिए कोई पदक तो नहीं ला पाई, लेकिन महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से देशवासियों का दिल जीत लिया। वंदना ने टोक्यो ओलंपिक में गोलों की हैट्रिक समेत पूरे ओलंपिक में भारत की ओर से सर्वाधिक 4 गोल किए थे। हरिद्वार की उषा ब्रेको लिमिटेड भी इन चौंपियंस की लोकप्रियता को भुनाना चाहती है। इसके लिए वो ये आकर्षक ऑफर लाई है। अगर आप मां चंडी देवी के दर्शन रोपवे की फ्री यात्रा से करना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड तैयार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *