जिम्स (वसंत कुंज) के युवा एनएसएस वॉलिंटियर्स ने जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े व भोजन

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
शनिवार की सुबह जिम्स (वसंत कुंज) के युवा एनएसएस वॉलिंटियर्स ने राजीव चौक शिव मंदिर के पास एकत्र होकर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं कपड़ों का वितरण किया।
ज्ञात रहे कि इस समय शीत लहर चल रही है, इसके कारण अस्थाई मकानों एवं सड़कों पर रहने वाले लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं और भोजन के अभाव से भी अकाल ही काल का ग्रास बन जाते हैं। ऐसे में जिम्स वसंत कुंज एनएसएस वॉलिंटियर्स ने समाजसेवी के रुप में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को भोजन एवं गर्म कपड़े वितरित कर उनकी मदद की ओर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। जिम्स कॉलेज के एनएसएस प्रेसिडेंट अध्ययन कारकी एवं वाइस प्रेसिडेंट अनीश मित्तल के आवाहन पर लगभग 70 वॉलिंटियर्स ने इस सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। टीम का नेतृत्व सार्थक, हितेश एवं शेफाली ने किया एवं देव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। शौर्य भटनागर व एनएसएस की कोर टीम ने सामाजिक कल्याण हेतु सामाजिक कार्यों में लोगों से प्रतिभाग करने की अपील करते हुए जागरूकता का संदेश दिया। बाद में सभी वॉलिंटियर्स ने अपने-अपने घरों से कपड़े एवं राशन लेकर जरूरतमंदों में वितरण किया ओर “नर सेवा ही नारायण सेवा” की उत्तम पहल को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *