किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने निकाला मार्च, गिरफ्तार

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। दिल्ली बार्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस वरुण बालियान ने गिरफ्तारी देने के लिए देवपुरा चैक से नगर कोतवाली के लिए कुच किया। जहां पुलिस ने जबरन रेलवे स्टेशन के पास ही कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की लड़ाई जो किसान लड़ रहा है वह किसानों की लड़ाई नहीं वह इस देश की लड़ाई है। अगर एमएसपी नहीं रहा तो पूंजीपति और कॉर्पोरेट के लोग सारे अनाज की जमाखोरी कर लेंगे और गरीब आदमी भूखा मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह किसान राष्ट्रभक्त है और भगत सिंह और अजीत सिंह के संघर्षों से प्रेरणा लेकर आंदोलन चला रहे हैं। इस आंदोलन को खालिस्तानी कहना भगत सिंह का अपमान है।
मुरली मनोहर व सतपाल ब्रह्मचारी ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा कांग्रेस का गिरफ्तारी देने का निर्णय सराहनीय है। हम हर प्रकार से इनके साथ हैं।
वरुण बालियान ने कहा कि हम किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं और सरकार से कहना चाहते हैं कि तीनों बिल वापस ले नहीं तो उत्तराखंड में भी शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किसानों के समर्थन में किया जाएगा।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, रवि बहादुर कार्यकारी अध्यक्ष जिला हरिद्वार, अमरदीप रोशन जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पार्षद अनुज सिंह, शुभम भाटी महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस, नितिन तेश्वर, अमन गर्ग आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
गिरफ्तारी देने वालों में पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद राजीव भार्गव, कैश खुराना, हिमांशु बहुगुणा, रवि बाबू शर्मा, रवि कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर, शुभम अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष कनखल, तुषार कपिल, नितिन यादव, इम्मि, अमित कुमार, अजय शर्मा, मोहित चैधरी, अमन अंसारी, रोहित मेहरा, वसीम सलमानीज जितेंद्र सिंह, राकेश बरादोरिया, विकास सिंह, नीलम शर्मा, शानू गिरी, अमन कुमार, अंकित चैधरी, सत्यवीर चैधरी, आनंद पांडे, राजवीर सिंह, जगदीप, हीरा, सोनू शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *