बैठक में ब्राह्मणों की एकता पर सुझाव दिए
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पण्डित मनोज गौतम की अध्यक्षता में जानकीपुरम कालोनी, सीतापुर, ज्वालापुर स्थित पं. विष्णुदत्त सेमवाल के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ने ब्राह्मणों की एकता किस प्रकार हो इस पर अपने सुझाव दिये। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि हमें क्षेत्रवार ब्राह्मणों का रजिस्टर बनाना चाहिए जिसमें सभी के नाम और मोबाइल नम्बर हों जिससे जरूरत पड़ने उनसे सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब हम एक दूसरे के सम्पर्क में रहेंगे तो हमारे सभी कार्य भी आसानी से होंगे। परिषद द्वारा मदद करने का मापदंड होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें गरीब ब्राह्मण बच्चों पर ध्यान देना है। साथ ही यह भी निश्चित है कि पहले परिषद के सदस्य बनें फिर मदद की जायेगी। प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने परिषद के कार्यो ंकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा वेबसाइट पर सभी ब्राह्मणों का विवरण रहेगा जिससे आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है। सभी ब्राह्मण बन्धु परिषद की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाइन सदस्यता ले सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी अप्रैल माह से कक्षा 9 से 12 तक की आॅनलाइन पढ़ाई भी परिषद उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने कहा किसी भी ब्राह्मण संगठन का कार्यक्रम हो उसमें सभी को बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक ब्राह्मणों की भागीदारी हो।
बैठक में विष्णु दत्त सेमवाल दीपा सेमवाल, गणेश सेमवाल, मोहित सेमवाल, साक्षी सेमवाल, नरेन्द्र मिश्र, कैलाश चंद मिश्र, श्रीमती मधु मिश्र, विजय मिश्र,सुश्री अर्चना मिश्र, दिनेश कुमार जोशी, निर्देश शर्मा, मंजू शर्मा, अनिता शर्मा, सुमन शुक्ला, सोनिया तिवारी, उत्कर्ष भारद्वाज, तरून चतुर्वेदी आदि विप्रजन मौजूद रहे।