हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने सिरचंदी गाँव के पास से मुकर्रम नामक स्मैक तस्कर को बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकर्रम के पास से 260 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया। पुलिस ने मुकर्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
कोतवाली में घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते पुलिस आये दिन अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करती आ रही है। इसी अभियान के चलते पुलिस ने सिरचंदी गाँव के पास चैकिंग अभियान चलाया और मुकर्रम नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकर्रम के पास से 260 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी बरामद किया। पुलिस ने मुकर्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। पूछताछ में मुकर्रम ने बताया कि उसने यह स्मैक सिरचंदी गाँव निवासी इनाम नाम के व्यक्ति से खरीदी है। पुलिस ने इनाम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकर्रम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।