रास्ता भटककर घर से दूर कोटद्वार पहुंची बुजुर्ग महिला को कोटद्वार पुलिस के प्रयासों ने उसके परिजनों से मिलाया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला व उसके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये पुलिस बहुत अच्छी है।
कोटद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गांव महमूदपुर भिक्खा,थाना नेहटोर,जिला बिजनौर निवासी 93 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने घर से निकली और रास्ता भटककर कोटद्वार पहुंच गई। बुजुर्ग को इस तरह हैरान परेशान देख इसकी सूचना किसी तरह से एएचटीयू,कोटद्वार के अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर उक्त बुजुर्ग महिला को अपने साथ थाने ले आए और उनके साथ उनके बच्चे जैसा व्यवहार करते हुए उनकी खूब देखभाल की और फिर बड़े प्यार से उसका नाम पता पूछा। जिस पर बुजुर्ग महिला ने अपना नाम मूर्ति देवी बताया और घर के पते के नाम पर केवल मोटरढांग के अलावा कुछ नहीं बता पा रही थी। जिसके बाद उक्त बुजुर्ग महिला को सरकारी वाहन 112 में बिठाकर मोटरढांग पहुंचकर उनके परिजनों की तलाश की गई। काफी तलाशने के बाद महिला के पोते हर्ष कुमार पुत्र दया सिंह निवासी शिवराजपुर, कोटद्वार पौड़ी मूल पता उत्तर प्रदेश ने उनकी पहचान अपनी दादी के रूप में करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।
हर्ष कुमार ने बताया कि उसकी दादी बिना बताए नेहटोर से कोटद्वार आ गई थी,जिनकी हम काफी समय से तलाश कर रहे थे। बुजुर्ग मूर्ति देवी का अपने घर पहुंचकर कर अपने परिजनों को देखकर खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने खुश होकर उत्तराखंड पौड़ी एएचटीयू और यातायात पुलिस के इन प्रयासों की तारीफ करते हुए हर पुलिस वाले को बुला बुलाकार आशीर्वाद दिया और कहा कि ये पुलिस बहुत अच्छी है। पौड़ी पुलिस के इस कार्य की जहां बुजुर्ग मूर्ति देवी के परिजनों के साथ साथ उनके मोहल्ले के लोगों ने भी पुलिस के इस कार्यशैली एवं उनके दृष्टिकोण की काफी प्रसंशा की।