देहरादून। अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस की नजरों से ज्यादा दिनों तक बच नहीं सकता। “तू डाल डाल मै पात पात” वाली कहावत पर अपराधी जितने भी पैंतरे आजमा लें किन्तु पुलिस उसे तलाश ही लेती है। शराब की तस्करी से जुड़ा कुछ इसी तरह का मामला देहरादून जिले सामने आया है,जहा नशा तस्कर ने एंबुलेंस का सहारा लेकर शराब तस्करी की योजना बनाई किन्तु बदकिस्मत से पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के मुताबिक 30 मार्च देर रात को रानीपोखरी थाने के गेट के सामने पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी देहरादून की तरफ से तेजी से एक एंबुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, जबकि रात के समय में पूरी रोड खाली थी। पुलिस को मामला कुछ संदिग्ध लगा। इसीलिए पुलिस ने एंबुलेंस को रोका लिया।
पुलिस ने जब एंबुलेंस में देखा तो उसमें एक महिला लेटी हुई थी और ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति भी मौजूद थे। पुलिस ने जब ड्राइवर से बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो वो एक दम से घबरा गया। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस को चेक किया तो उसमें गत्ते की पेटियां भरी थी, जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था। पुलिस ने पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें अवैध देसी शराब के कुल 20 पेटियां यानी 960 पव्वे बरामद हुए।
पुलिस ने महिला रवीना भटनागर, एंबुलेंस चालक अभिषेक और दो अन्य लोग सनी व प्रिंस को गिरफ्तार किया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी देहरादून से अवैध शराब लाकर ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्ता रवीना भटनागर के खिलाफ पहले भी कोतवाली ऋषिकेश और थाना रानीपोखरी में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के मुकदमें पंजीकृत है।