हरिद्वार। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान एमवी एक्ट में 3 आरोपितों का चालान किया है। पुलिस ने वाहन को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बहादराबाद पुलिस ने चार धाम यात्रा के तहत चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों, गंगा किनारे हुडदंग करने वालों व तीर्थ मर्यादा को भंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत बहादराबाद स्थित ख्याति ढाबे के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या एचआर 12 1942 में नशे में सवार तीन आरोपितों को पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम प्रदीप उम्र 36 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बनियानी थाना कलानौर जिला रोहतक हरियाणा, कृष्ण पुत्र समुंदर निवासी ग्राम डोब थाना मनभावनपुर जिला रोहतक हरियाणा व संदीप पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बनियानी थाना कलानूर जिला रोहतक हरियाणा को पकड़ा। पुलिस ने तीनों का एमवी एक्ट में चालान करते हुए वाहन को भी सीज कर दिया है।