मुंह से आईं शराब की बदबू तो पत्थर से कुचल डाला सिर;हत्यारोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

हरिद्वार। रेलवे स्टेशन परिसर में पत्थर से सिर कुचलकर की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने खुलासा किया। मामले में पुलिस न एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेजा जा रहा है।

जीआरपी थाना हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने बताया कि विगत 7 मार्च को जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि गेट नंबर 3 के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़ा है। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने 108 को सूचित किया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई,लेकिन उसकी हत्या किसने व किन कारणों से की इसकी वजह पता लगाने के लिए जीआरपी पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। एक कैमरे में एक संदिग्ध पत्थर से किसी व्यक्ति को कुचलते देखा गया।

अब हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को एक बड़ा प्रूफ मिल गया था,लेकिन हत्यारे का पता लगाना अभी भी पुलिस के लिए चैलेंज था। जिस पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह कर नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद आखिरकार हत्याभियुक्त को 48 घंटे के भीतर धर दबोचा। पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी को जीआरपी थाने लाई। पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना नाम घनश्याम पुत्र छतर सिंह निवासी ग्राम तरोली,छाता,जिला मथुरा उप्र बताया।

हत्यारोपी ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जब घटनास्थल के पास से निकला तो देखा कि एक व्यक्ति लेटा हुआ था जिसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी,जिसके बाद उसने गुस्से में आकर उसके मुंह को पत्थर से कुचल दिया। घटना 7 मार्च की सुबह 4 बजे के आसपास की थी। हत्यारोपी पिछले एक साल से अपने घर से अलग हरिद्वार के ही विभिन्न स्थानों पर घूमता रहता है और घर नहीं गया। शुरुआती पूछताछ मेे वह पुलिस को गलत जानकारियां देता रहा लेकिन किसी तरह पुलिस को उसके घर का नम्बर मिला। जिस पर फोन करने पर पुलिस को पूरी जानकारी मिली। हत्यारोपी मानसिक रूप से बीमार भी नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं अभी मामले की पूरी विवेचना जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *