बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से हरिद्वार सहित 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। अगले 24 घंटों में
बिजली/ओलावृष्टि/तूफान की संभावना जताते हुए एतिहात बरतने की सलाह दी गई।
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम से अगले 24 घंटों में हरिद्वार, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई। इसके साथ ही 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है।
जारी अलर्ट पर जिलाधिकारी ने जनता से अपील की, कि आगामी 24 घंटे यात्राएं करने में सावधानी बरतें तथा बहुत ज़्यादा आवश्यक होने पर ही यात्रा करें या अनावश्यक यात्रा से बचें, आपदा के दृष्टिगत ख़तरनाक पेड़ों के आसपास ना रुकें।