हरिद्वार। उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपडा ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते प्रत्येक क्षेत्र की गतिविधियों को समाज के सामने लाने वाले पत्रकारों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस की इस जंग के दृष्टिगत 30-30 लाख तक की बीमा राशि व केंद्र सरकार द्वारा पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन किये जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
भारत देश मंे कोरोना वायरस की वस्तु स्थिति को देश और दुनिया के सामने लाने वाले पत्रकार अपने प्राण गंवा चुके हैं। जिसके चलते पत्रकारांे को उचित प्रबंधनांे के साथ सरकार द्वारा संरक्षण दिया जाना वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नितांत आवश्यक है।
इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपडा ने कहा केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा लगातर पत्रकार बन्दुओं पर कोरोना वायरस की इस जंग में देश के प्रति समर्पित निष्ठा से कार्य करते हुए बहुत सी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारांे को केंद्र सरकार द्वारा पत्रकार आयोग का गठन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता के संरक्षक की भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह सच्ची लगन के साथ कर रहे हैं। इसी निष्ठा के साथ अपने मनोबल को बरकरार रखते हुए देश की सेवा करने वाले पत्रकारों को सरकार की ओर से संरक्षण दिया जाना चाहिए।