हरिद्वार। कोविड 19 की महामारी के चलते लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करते हुए हर क्षेत्र में जनता को छूट दी गई। अब खेलांे को बढ़ावा देते हुए कई राज्यांे में क्रिकेट, फुटबाल अन्य खेल प्रतियोगिताओ सहित शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी की जा रही है। लेकिन मठ मन्दिर,, गुरुद्वारे, मस्जिद अभी भी बंद पड़े हैं। मठ मन्दिर, गुरुद्वारे, मस्जिद, गिरजाघरांे को आम जनता के लिए कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ खोले जाने की मांग करते हुए हुए उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पत्र के माध्यम से मांग की सामाजिक दूरी के साथ देश की गंगा यमुना तहजीब के दृष्टिगत मठ मन्दिरांे व अन्य धार्मिक गतिविधियों को सुबह और शाम खोले जाने की मांग की।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि हिन्दुआंे के कई पर्व इस लॉकडाउन अवधि के दौरान सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए आम लोगांे ने घरांे में ही रहकर पूजा पाठ की। लेकिन अब देश की स्थिति सामान्य दिनचर्या के साथ धीरे-धीरे खोली जा रही है, लेकिन सभी धर्मों की आस्था के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों को कोरोना के बचाव के संसाधनों के साथ आम जनता के लिए सभी धर्मों की धार्मिक गतिविधियों में छूट दिया जाना खहिए।