आटो चालकांे की समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मिला आप का प्रतिनिधिमण्डल

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधनिधिमण्डल ने आज नगर निगम आयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन ऑटो, रिक्शा, बेटरी रिक्शा वालांे से लिये जा रहे अतिरिक्त शुल्क के विषय मंे मिला और उनकी समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। नगर आयुक्त ने समस्या सुनकर उसका तुरंत समाधान कर एक सफ्ताह के भीतर नई परिक्रिया लागू करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधनिधिमण्डल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि काफी दिन से बेटरी, ऑटो, रिक्शा चालकों से 10 रुपये प्रति चक्कर और 40 रुपये प्रतिदिन ओर 200 रुपये महीना टोकन शुल्क लिया जा रहा है। जिससे ऑटो, बैटरी चालक परेशान हैं। उसी संदर्भ में ऑटो, बैटरी चालकों को लेकर नगर आयुक्त से मुलाकात की ओर उन्हें समस्या से अवगत कराया। जिस पर नगर आयुक्त ने पूरे मामले को सुनकर दो दिवस के भीतर कार्यवाही के निर्देश देते हुए एक सप्ताह के भीतर नया टेंडर जारी कर पुराने प्रावधान को खत्म करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में हेमा भण्डारी, अनिल सती, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिद्वार किरण दुबे, युवा मोर्चा अध्यक्ष रांनीपुर गगन वर्मा, वीरेंद्र कुमार व ऑटो बैटरी चालक साहूकार सिंह, जयपाल सिंह, धर्मवीर, प्रहलाद, कृष्ण गोपाल, कल्लू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *