अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने सीएम ने मिलकर क्या मंाग की, जाने

dharma Haridwar Latest News Politics Sports uttarakhand

मुख्यमंत्री ने दिया स्लाटर हाऊस का निर्माण बंद करने का आश्वासन
हरिद्वार।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी देहरादून में गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर महाकुंभ 2021 से संबंधित कार्य तेजी से पूरे कराने तथा अखाड़ों में होने वाले स्थाई कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि के नेतृत्व में मिले संतों के प्रतिनिधि मण्डल के स्लाटर हाऊस बनाए जाने पर एतराज जताने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से स्लाटर हाऊस का निर्माण बंद करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने हाल ही में विधानसभा में पारित किए देवस्थानम विधेयक पर एतराज व्यक्त करते हुए वापस लेने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि देवस्थानम विधेयक केवल चारधाम की व्यवस्थाओं के लिए पारित किया गया है। हरकी पैड़ी व अखाड़ों व आश्रमों पर यह विधेयक लागू नहीं होगा। भेंटवार्ता के दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अखाड़ों में होने वाले स्थाई निर्माण तत्काल शुरू किए जाएं। सभी अखाड़ों के पेशवाई मार्ग दुरूस्त किए जाएं। छावनियों की व्यवस्था में सुधार किया जाए। जिन स्थानों पर महाकुंभ के दौरान अखाड़ों की छावनियां लगनी है। उन सभी स्थानों से अवैध कब्जे हटाकर वहां बिजली, पानी, सड़क व शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि 2021 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ मेला अद्भूत होना चाहिए। श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि हाईवे निर्माण को तत्काल जनहित में पूरा किया जाना चाहिए। फ्लाईओवर निर्माण में भी तेजी लायी जाए। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि निरंजनी अखाड़ा व बैरागी अखाड़ों की जमीनों पर जो अवैध कब्जे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। ताकि महाकुंभ मेले संत महापुरूषों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर अखाड़ों की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अखाड़ों को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले संतों के प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमहंत धर्मदास, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत ओंकार गिरी, मुखिया महंत भगतराम, महंत प्रेमदास, स्वामी सोमेश्वरानन्द, महंत जगतार मुनि, श्रीमहंत साधनानन्द, महंत जसविन्दर सिंह, श्रीमहंत देवेंद्र ंिसह, श्रीमहंत प्रेमगिरी, श्रीमहंत नारायण गिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महंत रामकिशोर दास, स्वामी जगदीश गिरी आदि संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *