नकली नोट छापने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। लक्सर पुलिस टीम ने चैकिग के दौरान नकली नोट छाने के दो आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा लक्सर स्थित जसोद्दरपुर पुलिया के पास बने प्रतिक्षालय में नकली नोटों के साथ दो लड़कों के बैठे होने की सूचना मिली। जो नकली नोटों की खेप देने के लिए बैठे थे। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनांे को पकड़ लिया। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपने नाम शोयेब पुत्र मुर्सलीन निवासी ग्राम सलेमपुर दादुपुर थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अफजाल पुत्र शमशाद निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना पथरी बताए। तलाशी लेने पर शुहैब से 200 रुपये के 75 नकली नोट अफजाल से 200 रुपये के 60 नकली नोट बरामद हुये।
पुलिस पूछताछ में शोहेब ने बताया कि वह लाँकडाउन से पहले मुबंई के बान्द्रा इलाके में रेस्टोरेन्ट में नौकरी करता था। मौ. शारिक पुत्र मौ. फुरकान निवासी ग्राम महमुद नगर जिला मुजफ्फनगर वहां पीओपी का काम करने आया था। दोनांे में गहरी दोस्ती हो गयी। मौ. शारिक ने बताया था कि वह नकली नोट का काम करना जानता है, व लाकडाउन मे बेरोजगारी के कारण हम दोनों मुबई से वापस गये, तथा पुनः दोनो ने नकली नोट छाप कर चलाने का प्लान बनाया।
इसी योजना के तहत सह अफजाल के द्वारा शारिक को ग्राम सलेमपुर दादुपुर थाना रानीपुर मे कमरा किराये पर दिलाया। जंहा पर शोयेब व अफजाल के द्वारा प्रिन्टर, स्कैनर, इंक, द्वारा नकली नोट छापने का काम करने लगे। इस काम मंे अफजाल को भी साथ ले लिया जो कस्टमर ढूढने का काम करता था। बताया कि वे आधे असली नोट के बदले दुगने नकली नोट देते थे। पुलिस ने शोयेब की निशानदेही पर ग्राम सलेमपुर स्थित किराये के कमरे से नकली करेंसी बनाने में उपयुक्त उपकरण प्रिन्टर, स्कैनर, स्याही, कटर, टेप व 100 व 200 रुपये के आधे छपे नकली नोट, नकली नोट बनाने वाले कागज आदि बरामद किए। जबकि मौ. शारिक मौके से फरार हो गया। बताया कि वह 100 रुपये व 200 रुपये के नकली नोट इसलिये छापते थे कि ये बाजार मंे आसानी से चल जाते हैं। आरोपी मौ. शारिक मुज्जफर नगर व रुड़की से नकली नोट छापने के सम्बन्ध मे पूर्व मे भी जेल जा चुका है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *