रुड़की। सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत जौरासी जबरदस्तपुर के जंगल में खनन माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के मिट्टी खनन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। इसकी सूचना क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा तहसीलदार रुड़की आईएएस नंदन कुमार को दी गई, तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और अवैध खनन में लिप्त 2 जेसीबी तथा 4 डंपर को पुलिस के सुपुर्द करने के साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ भी खनन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जो खनन माफिया जौरासी जबरदस्तपुर के जंगल में खनन कर रहे थे, उनके द्वारा शासन- प्रशासन से मिट्टी उठान की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यह क्रम दिन के साथ ही रात्रि में भी किया जा रहा था। गांव के जागरूक लोगों द्वारा इस सम्बन्ध मंे ईमानदार रुड़की तहसीलदार आईएएस नंदन कुमार को इसकी सूचना दी गई। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहंुचे, जिन्हें देखकर खनन माफियाओं के पैर उखड़ गये। रुड़की तहसीलदार द्वारा खनन मंे लिप्त दो जेसीबी व चार डंपर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिये गये। साथ ही कहा कि खनन एक्ट के तहत इनके खिलापफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। यह खनन का पहला मामला नहीं हैं, इससे पूर्व भी कई खनन माफिया रात के अंधेरे मंे इस काले कारोबार को करते रहे हैं, लेकिन जबसे तहसीलदार नंदन कुमार ने रुड़की तहसीलदार का कार्यभार संभाला हैं, तभी से माफियाओं के हौंसले पस्त हैं और वह चोरी-छिपे खनन करते हैं और जब इसकी सूचना तहसीलदार को मिलती हैं, तो वह तत्काल मौके पर पहंुच जाते हैं। उन्होंने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसकर चेता दिया है कि उनके क्षेत्र में किसी भी गलत कार्य करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।