बिल्केश्वर कॉलोनी में गजराज की धमक से सहमें लोग

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर में जंगली हाथियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली हाथियों के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बिल्केश्वर कॉलोनी में सोमवार की देर रात एक बार फिर हाथी देखा गया। कॉलोनी में हाथी के आने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से लगी हुई है। यहां आए दिन जंगली जानवर कॉलोनी में घुस आते हैं। इसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं। बीती देर रात हाथी जंगल से निकलकर कॉलोनी में घुस आया और सड़कों पर घूमता रहा। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। कुछ देर कॉलोनी में घूमने के बाद हाथी जंगल में चला गया। यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी के आने का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी कॉलोनी में कई बार हाथी आ चुके हैं और लोगों का लाखों का नुकसान भी कर चुके हैं। वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के दावे करता है, लेकिन गजराज ने विभाग के दावों को मुंह चिढ़ा दिया। 15 अगस्त की अल सुबह भी कालोनी में हाथी आ गया था। इसके बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे विल्वकेश्वर मंदिर में गुलदार आ धमका। जिसने कुत्ते को निवाला बनाने की कोशिश की, किन्तु कुत्तों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। वहीं मंदिर में मौजूद लोग भी गुलदार को देखकर खौफजदा हो गए और बामुश्किल उन्होंने भी अपनी जान बचायी। जंगली जानवरों के आए दिन रिहायशी इलाकों में आने से लोगों की जान को खतरा बना हुआ हैै। लोग जानवरों के आने के कारण डरे-सहमे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *