हरिद्वार। तीर्थनगरी में आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय बच गया जब हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल परिवहन की बस वीआईपी घाट के सामने पुल की रेलिंग तोड़कर लटक गई। बस के झूलने पर बस में सवार यात्रियों की सांसे थम गयीं। जान आफत में देख बस में चीख पुकार मच गयी। बस को पुल की रेलिंग से लटकने की सूचना मिलने पर तत्काल सीपीयू के जवान मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से सभी यात्रियों को पहले बाहर निकाला और फिर बस को सुरक्षित ऊपर किया गया। बस से बाहर सकुशल निकाले जाने पर यात्रियों ने चैन की सांस ली। बता दें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ उसके नीचे गंगा का तेज प्रवाह बह रहा था। यदि बस नीचे गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी। किन्तु सीपीयू की तत्परता के कारण यात्रियों की जान बच गयी।