पिता की इच्छा बेटी ने की पूरी;जज बनकर बढ़ाया परिवार का मान;पूरे गांव में खुशी का माहौल

Education Laksar social

गणेश वैद

हरिद्वार। जो कामयाबी एक पिता ना हासिल कर सका वह बेटी ने जज बनकर हासिल कर ली। दरअसल लक्सर तहसील के छोटे से गांव की रहने वाली काजल ने इसी साल पीसीएस (जे) की परीक्षा पास की। काजल की इस कामयाबी पर उनके परिवार सहित पूरे गांव में खुशियों का माहौल है।

बता दें कि लक्सर तहसील के गांव गनोली निवासी चौधरी महक सिंह लक्सर कोर्ट में अधिवक्ता है। बताया जा रहा है कि महक सिंह ने भी कई बार पीसीएस (जे) की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद महक सिंह ने अपनी बेटी काजल को जज बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। वहीं काजल भी वाकालत पूरी कर पीसीएस (जे) की तैयारियों में जुट गई। कहते है कि अगर पूरी लगन व मेहनत से कोई काम किया जाए तो सफलता ज्यादा दूर नहीं होती,बस इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काजल ने अपनी तैयारी की और पहले ही प्रयास में उन्होंने यह कठिन परीक्षा पास की।

काजल ने इंटर की पढ़ाई लक्सर के आईपी इंटर कॉलेज व ग्रेजुएशन की पढ़ाई राजकीय डिग्री कॉलेज से की। इसके बाद वह एलएलबी की पढ़ाई के लिए डी ए वी कॉलेज देहरादून गई और 2022 में एलएलबी पूरी की। काजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता को दिया। काजल की इस कामयाबी पर पूरे परिवार एवं गांव में जश्न का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *