दूध कारोबारी पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी व ढाई हजार का इनामी सिविल लाइन पुलिस ने दबोचा

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
दूध कारोबारी पर फायरिंग के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी थी।
सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बंदा रोड निवासी दूध कारोबारी इमरान पर 11 नवम्बर की शाम को फायरिंग की गई थी। मामले में इमरान पुत्र अब्दुल गनी निवासी बन्दा रोड की तहरीर पर खुशनूद त्यागी निवासी ढंडेरा समेत 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया था कि कारोबारी पर रंजिश का बदला लेने के लिए फायरिंग की गई थी। कारोबारी के घर के बाहर से ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए गए। घटना में पुलिस ने 16 नवंबर को 315 बोर के तमंचे के साथ आकिब उर्फ बकासुर निवासी शेखपुरी और परवेज निवासी त्यागी मार्केट ढंडेरा और रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए थे। लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी। वही आरोपी पर 2500 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने एक सूचना पर ग्रीन पार्क कॉलोनी से खुशनूद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में बीएस चौहान क्षेत्राधिकारी रुड़की, राजेश शाह प्रभारी निरीक्षक, अंकुर शर्मा उप निरीक्षक, दिनेश कोठारी उपनिरीक्षक, कांस्टेबल विपिन, विनोद चपराना व रामवीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *